आरोपी जितेंद्र पहले से दो शादी कर चुका है।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में शाहपुर की रूपांजली की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी जितेंद्र साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार, रूपांजली शादी के लिए प्रेमी पर दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप है कि प्रेमी जितेंद्र साहनी ने प्रेमिका को घर बुलाया और खाने में जहर खिला दिया। फिर शव को पीपीगंज में फेंक दिया था। आरोपी ने पहली पत्नी को छोड़ दिया है। दूसरी यूनिवर्सिटी की एक युवती के साथ किराए के मकान में रहने लगा था।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पीपीगंज इलाके में एक युवती की लाश मिली थी। बाद में उसकी पहचान शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्टरी निवासी रूपांजली उर्फ मुस्कान के रूप में हुई थी। पुलिस ने युवती के भाई विजय की तहरीर पर केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि रूपाजंली एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी और उसका प्रेम संबंध कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के पंडितपुर निवासी जितेंद्र साहनी के साथ था। वह दुकानों पर कपड़ों की आपूर्ति करता है।