रामा प्रैस गेली पर लगा निर्माण पत्थर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लंबे समय हाथरस नगर पालिका परिषद और जनप्रतिनिधियों से गली का निर्माण कराने की मांग करते रहे, चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार तंग आकर लोगों ने चंदा एकत्र किया और गली में सड़क बनवा दी। अब लोगों ने बोर्ड लगवा दिया है कि इस गली का निर्माम हमने कराया है, कृपया वोट मांगने न आएं। यह बोर्ड शहर में चर्चा का विषय बना है।
यह मामला मुरसान गेट क्षेत्र के रामा प्रेस गली के बाशिंदे लंबे समय से अपनी गली के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई। तमाम चक्कर लगाने के बाद भी गली का निर्माण नहीं हो सका तो गली के रहने वालों ने यह निर्णय लिया कि वह खुद ही अपने पैसों से इस गली की सड़क का निर्माण कराएंगे। सड़क के निर्माण के लिए ठेकेदार का चयन किया और आने वाले खर्चे की जानकारी ली।
इसके बाद गली के लोगों ने खुद ही अपनी क्षमता के अनुसार धनराशि को एकत्रित कर इटरलॉकिंग और आरसीसी सड़क बनवाई। इसके निर्माण में करीब 40 हजार रुपये का खर्च आया। सड़क के ज्यादा टूटे हिस्से पर आरसीसी से कार्य कराया गया और शेष पर इटरलॉकिंग कार्य कराया।
सीवर लाइन भी खुद ही डलवाई थी
लगातार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से आहत मोहल्ले वालों ने सीवर लाइन भी खुद ही डलवाई थी। इस पर भी करीब 30 हजार रुपये का खर्च आया था और उसके लिए भी चंदा एकत्र किया था। अब मोहल्ले के लोगों ने तय किया है कि वह जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर निर्भर नहीं रहेंगे।
इस गली के निर्माण न होने के कारण तमाम परेशानी होती थी, कई बार जनप्रतिनिधियों से कही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। -नरेश, स्थानीय निवासी
हम गलीवासियों ने खुद अपने पैसे से सड़क का निर्माण कराया है। सड़क निर्माण से पूर्व सीवर लाइन भी अपने ही पैसे से डलवाई है। -विनोद, स्थानीय निवासी