एएमयू के बैतुल सलात से चेहल्लुम पर निकला अलम जुलूस
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के चालीसवें दिन यानी चेहल्लुम पर अलम का जुलूस निकला। अजादारों ने मातम किया। महिलाओं ने भी अलम और ताबूत के जियारत किए।
बृहस्पतिवार को एएमयू के बैतुल सलात से अलम का जुलूस और ताबूत बरामद हुआ। जुलूस एसएस हॉल नार्थ, आफताब हॉल, स्टाफ क्लब, वीसी लॉज, एमए लाइब्रेरी, भूगोल विभाग, एनसीसी कार्यालय से होते हुए बैतुल सलात आकर समाप्त हुआ। मर्सिया अजीम हुसैन शम्साबादी ने पढ़ा। बिलाल आबिदी, नजर हुसैन, जाफर ईरानी, गुलाम अब्बास, अदीब जैदी ने नोहा पढ़ा।
प्रो. तैयब रजा नकवी ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीद की फौज ने उनके परिवार के लोगों को बंदी बनाकर उनके हाथों में हथकड़ी पैरों में बेड़ी डालकर और मासूम बच्चों तक कांटों पर चलाया। इस अवसर पर मुख्तार जैदी, मौलाना तकी, डॉ. हैदर हुसैनी, असलम मेहंदी, जेड हुसैन, अहमर जैदी, बाकर हुसैन, मुर्तजा जैदी, सैयद नादिर अब्बास नकवी आदि मौजूद रहे।