भाजपा सांसद वरुण गांधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने बगावती तेवरों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देते हैं। सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ सकता है। उन्होंने जनता को नसीहत देते कहा कि भेड़ चाल में शामिल होकर वोट न दें। ऐसा न हो कि कोई आए, भारत की जय बोले, जय श्रीराम बोले और आप उसे वोट दे दें।
भाजपा सांसद वरुण गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने ग्राम पीराताल, मोहम्मदगंज, सैजना, गोयल कॉलोनी, महुआ, जमुनिया, इग्घरा आदि ग्रामों में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब भी मैं विदेश जाता हूं तो वहां के लोग मुझसे पूछते हैं कि पीलीभीत कैसा है। मुझे लगता है कि हमारी पहचान पीलीभीत से हैं और पीलीभीत की पहचान हमसे। यह बहुत पवित्र संगम है।
ये भी पढ़ें- UP: ‘पता नहीं महाराज कब सीएम बन जाएं फिर हमारा क्या होगा’, समर्थकों ने साधु को टोका तो वरुण गांधी ने ली चुटकी