जी ले जरा
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विस्तार
प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिल्म ‘जी ले जरा’ एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने अपने एक्टिंग असाइनमेंट की वजह से इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं। इस फिल्म से फरहान 12 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे थे, लेकिन लगता है कि इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।