सुशील ने एसपी ऑफिस में अपनी बात कही।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज स्थानीय थाना क्षेत्र में संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में कार्यरत महिला कर्मी पर उसके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का आरोप है कि उसने ही अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया। इसके बाद उसकी नौकरी लगी। अब पत्नी ना तो उसे खुद से मिलने देती है और ना ही उसकी बेटी से। पति ने आरोप पत्र में साफ-साफ लिखा है कि उसकी पत्नी का स्कूल के एक अविवाहित शिक्षक के साथ अवैध संबंध हैं। पति ने एसपी कार्यालय पहुंच अपनी पीड़ा लिखित रुप में बताई और कार्रवाई का निवेदन किया।
मामला अमेठी के गौरीगंज के कोहार स्थित सैनिक स्कूल का है। जहां पर महिला नर्स प्रिया मिश्रा की तैनाती हुई। प्रिया की शादी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी सुशील मिश्रा से हुई। बीते शनिवार सुशील मिश्र ने एसपी कार्यालय पहुंच अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशील का कहना था कि उसकी शादी 2013 में हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और नौकरी भी लगवाई। नौकरी लगने के बाद उसके बर्ताव में बदलाव आ गया।
सुशील का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है इस बात की उसे भनक थी लेकिन फरवरी 2021 में इस बात की पुष्टि भी हो गई। एसपी ऑफिस में दिए गए शिकायती पत्र में सुशील मिश्रा ने आरोप लगाया है कि एक रात जब वह उनसे मिलने कॉलेज आए तो रात में उनकी पत्नी उन्हें कमरे के बाहर से बंद करके किसी से मिलने चली गई। सुशील मिश्रा ने कहा कि सैनिक स्कूल में गणित शिक्षक के रुप में कार्यरत मार्केंडेय पांडेय के साथ उनकी पत्नी के नाजायज संबंध हैं। उन्हीं की वजह से हमारे बीच यह दूरी आ गई।
सुशील ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुत्री से भी नहीं मिलने देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2021 के बाद मामला इतना आगे बढ़ा कि वह मध्य प्रदेश स्थित कुटुंब न्यायालय तक पहुंच गए। इधर इस घटना की शिकायत सुशील ने कॉलेज के प्राचार्य से की तो उन्होंने उनका प्रवेश ही कैंपस में प्रतिबंधित कर दिया। सुशील कुमार ने दिए प्रार्थना पत्र के साथ कई साक्ष्य देते हुए एसपी से पूरे प्रकरण की जांच करा न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में अभी तक एफआईआर नहीं लिखी गई है।
पत्नी ने दिया आरोपों का जवाब
सुशील की पत्नी ने लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया। कहा कि उसके माता पिता ने उसकी पढ़ाई लिखाई कराकर नौकरी लगवाई है। पति अनावश्यक रूप से उसे परेशान करता है। पति द्वारा ही कुटुंब न्यायालय में वाद दायर किया गया है। जो वर्तमान में विचाराधीन है। बच्ची उसके साथ रहती है। पति अनावश्यक रूप से उसे परेशान करने के लिए लगातार अनर्गल शिकायत कर रहे हैं। सुशील की पत्नी ने बताया कि पति की इन्हीं हरकतों से तंग आकर उन्होंने गौरीगंज के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामला संज्ञान में नहीं
शनिवार को थाना समाधान दिवस होने के कारण वह कार्यालय में नहीं आए थे। कार्यालय में पहुंचे पीडि़तों की शिकायत रजिस्टर में अंकित की जाती है। यदि ऐसी कोई शिकायत कार्यालय में मिली होगी तो पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
डा. इलामारन जी, एसपी