बरेली में परिवर्तित रहेगा यातायात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में ईद-उल-अजहा के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रमुख स्थानों पर यातायात निरीक्षक तैनात रहेंगे। ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास जाम की समस्या पैदा न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि सामूहिक नमाज के दौरान भीड़ की वजह से यातायात प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन किया गया है। रात 12 बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी।