अस्पताल में भर्ती महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां क्षेत्र में बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। पलिया से बाइक पर माता-पिता अपने एक माह के बच्चे के साथ वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान शारदा नदी के पुल पर सामने से अचानक लाइट पड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई।
इससे महिला की गोद से एक माह का मासूम छिटककर नदी में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए। बच्चा नदी में गिरने से दोनों बदहवास हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम की तलाश में गोताखोरों को लगाया, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला।
बिजुआ क्षेत्र के गांव रामा लक्षना निवासी गुरवचन बुधवार को अपनी पत्नी सुमन और एक माह के बेटे को लेकर जांच कराने पलिया गए थे। वहां से वह रात करीब आठ बजे वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान शारदा पुल पर सामने से आ रही कार की रोशनी लगने से गुरवचन बाइक से नियंत्रण खो बैठा।