धक धक रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
धक धक
कलाकार
दीया मिर्जा
,
फातिमा सना शेख
,
रत्ना पाठक शाह
और
संजना सांघी
लेखक
पारिजात जोशी
और
तरुण डुडेजा
निर्देशक
तरुण डुडेजा
निर्माता
तापसी पन्नू
,
आयुष माहेश्वरी
और
प्रांजल खंढडिया
रिलीज:
13 अक्तूबर 2023
विस्तार
महिला सशक्तिकरण पर हिंदी सिनेमा में जितनी भी फिल्में बनी हैं सबकी कहानियां एक जैसी ही होती है। सशक्तिकरण की प्रक्रिया में समाज को पारंपरिक पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण के प्रति जागरूक किया जाता है, जिसने महिलाओं की स्थिति को सदैव कमतर माना है। फिल्म ‘धक धक’ की कहानी ऐसी ही चार महिलाओं की है, जो अलग- अलग पृष्ठभूमि से आती है। चारों महिलाओं का अपना एक अतीत है। चारों मिलकर दिल्ली से लेह खारदुंग ला तक बाइक से सफर करती है।