मुरादाबाद देहात के विधायक नासिर के भाई के दिल्ली स्थित घर में लग आग
– फोटो : अमर उजालाा
मुरादाबाद देहात सीट से सपा विधायक नासिर कुरैशी के छोटे भाई और देश के बड़े मीट निर्यातक हाजी मोहम्मद सालिम शब्बो कुरैशी के दिल्ली स्थित घर में भीषण आग लग गई। पुलिस और दमकल की टीमें आग पर काबू पातीं, इससे पहले मीट निर्यातक की दो बेटियों गुलआशना (15) और अनाया (13) की दम घुटने से मौत हो गई।
निर्यातक की पत्नी गुलिस्तां कुरैशी, नौकरों आदि ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचा ली, लेकिन उनकी दोनों बेटियां पहली मंजिल के बाथरूम में फंस गई थीं। मीट निर्यातक सालिम का उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार स्थित कुरैश नगर में चमेलियान रोड पर दो मंजिला आलीशान बंगला है।