नकली नोट गैंग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
नकली नोट के धंधे में शामिल एक और आरोपी विक्रम जायसवाल को सोमवार को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 23 अगस्त को वाराणसी की पूर्व विधायक के पौत्र राहुल सिंह, उसके बेटे अवनीश सिंह और इन दोनों के साथी चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया था।
गिरोह में शामिल विक्रम और राहुल का एक और बेटा यानि (पूर्व विधायक का परपौत्र) वांछित हैं। पुलिस ने विक्रम को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। पकड़ा गया आरोपी विक्रम सिंह गड़ही थाना गगहा का मूल निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त को बांसगांव इलाके के धनौड़ा गांव में चलाए जा रहे नकली नोट के धंधे को गगहा पुलिस ने पकड़ा था। वाराणसी की गंगापुर सीट से विधायक रहीं धनेश्वरी देवी के पौत्र राहुल सिंह की गिरफ्तारी बाद मामले सामने आया था। पता चला कि राहुल सिंह अपने बेटों और साथियों के साथ मिलकर नकली नोट का धंधा कर रहा है।