विंध्य धाम में उमड़े श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शारदीय नवरात्रि के तृतीया तिथि दिन मंगलवार को भी दर्शनार्थियों की भीड़ मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। न्यू वीआईपी की तरफ से मुख्य सड़क से ही मंदिर तक दर्शनार्थियों की दो-दो कतारें लगी रहीं। मां के जयकारे से पूरा विंध्य धाम गूंजता रहा। इसी प्रकार अष्टभुजा माता व कालीखोह मंदिर पर भी दर्शनार्थियों की बड़ी भीड़ रही। बहुत से दर्शनार्थियों ने रोपवे का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें- वाराणसी हादसा: कॉलेज के वाहन में चालक का ऐसी चीज से हुआ सामना, घबराहट में डिवाइडर से टकराई गाड़ी
वहीं परिक्रमा पथ को भी बाहर से आए भक्त व अन्य लोग बड़े ध्यान से देख रहे थे। कई लोग विंध्य कारीडोर के बारे में भी चर्चा करते दिखाई दिए। विंध्य क्षेत्र के मेला में बिक रही विविध सामग्री भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही। महिलाओं ने सिंदूर व चूड़ी के साथ अन्य वस्तुओं की खरीदारी की। वही मंदिर के छत पर जगह-जगह बैठ साधकों द्वारा पूजा पाठ कर दर्शन पूजन में लीन रहे। मंदिरों में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व्यवस्था का जायजा लेते रहे।