बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में फेरबदल शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में तैनात रहने वाले और तीन वर्ष से ज्यादा तैनाती वाले बरेली रेंज के 97 इंस्पेक्टरों का आईजी डॉ. राकेश सिंह ने तबादला कर दिया है। बरेली में तैनात 30, शाहजहांपुर में 29, बदायूं में 22 और पीलीभीत में तैनात 16 इंस्पेक्टरों का जिला बदला गया है। इनमें बरेली के कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, इज्जतनगर, फरीदपुर, शीशगढ़ और बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
पुलिस महकमे में फेरबदल को लेकर कवायद करीब एक महीने पहले ही शुरू हो गई थी। आईजी राकेश सिंह ने रविवार देर रात बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के 97 इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी कर दी। बरेली से 30 इंस्पेक्टरों को रेंज के दूसरे जिलों में भेजा गया है। बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से 29 इंस्पेक्टरों को बरेली में नई तैनाती दी गई है।
ये भी पढ़ें- UP: साली ने बनाया पेट दर्द का बहाना, जीजा ने किया दवा दिलाने का ड्रामा, फिर रात में हुआ कुछ ऐसा घरवाले परेशान
इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर, महिला थाना प्रभारी छवि सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार शर्मा, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ललित मोहन, सत्य सिंह और मनीष कुमार शर्मा को शाहजहांपुर भेजा गया है।