मुरादाबाद पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हुए। शनिवार को डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस दौरान पुलिस अधिकारी ने शहीदों के बारे में विस्तार से बताया। एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि पुलिस वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगी, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी है। पुलिस शहीदों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़े होने के साथ हर संभव सहायता देती है।
21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के दल पर चीन की सेना ने हमला कर दिया दिया था। जिसमें दस जवान शहीद हो गए थे। उन शहीदों के सम्मान में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।