पुलेला गोपीचंद की फिल्म से के के मेनन की बड़े पर्दे पर वापसी, सीधी टक्कर आयुष्मान खुराना से

पुलेला गोपीचंद की फिल्म से के के मेनन की बड़े पर्दे पर वापसी, सीधी टक्कर आयुष्मान खुराना से



मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की फिल्म ‘लव आल’ के जरिए अभिनेता के के मेनन की चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी होने जा रही है। यह फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के दिन रिलीज होगी। पिछली बार बड़े पर्दे पर के के मेनन हिन्दी फिल्म ‘पेनल्टी’ में नजर आए थे। यह फिल्म 19 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 



फिल्म ‘लव आल’ के जरिए अभिनेता के के मेनन की चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है । दिलचस्प बात यह है कि उनकी यह फिल्म भी स्पोर्ट पर आधरित है । फिल्म ‘पेनल्टी’ फुटबाल पर आधारित थी, जिसमे के के मेनन ने विक्रम सिंह का किरदार निभाया था । वहीं फिल्म ‘लव आल’ एक बैडमिंटल खिलाड़ी की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।

Rajshri Deshpande: ‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद राजश्री को मिले केवल इंटीमेट सीन वाले रोल के ऑफर, एक्ट्रेस का खुलासा



निर्देशक सुधांशु शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आल’ हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एक साथ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

Celina Jaitly: ‘इस सदमे से निकलने में पांच वर्ष लग गए,’ जन्म के साथ बेटे को खोने पर छलका सेलिना जेटली का दर्द


इस फिल्म में के के मेनन के अलावा श्रीस्वरा और स्वस्तिका मुखर्जी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसी दिन अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल 2’ भी रिलीज हो रही है।

Sunny Leone: सनी लियोनी के नाम से नफरत करती थीं उनकी मां, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *