हिंदी में डब तेलुगू फिल्मों से उत्तर भारत के शहर, गांव और कस्बों तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ यानी ‘पुष्पा 1’ को लोकप्रियता दिलाने वाला आइटम नंबर ‘ऊ अंटावा’ तो आपको याद ही होगा। अब इस फिल्म की सीक्वल ‘पुष्पा द रूल’ के लिए फिल्म के निर्देशक सुकुमार एक नई रूप सुंदरी को मौका देने जा रहे हैं। करीब 500 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के अलावा जगपति बाबू और प्रकाश राज की भी अहम भूमिकाएं हैं।
‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग और साथ ही साथ इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क इन दिनों तेजी से चल रहा है। फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की उत्तर भारत में पिछली फिल्म से बढ़ी लोकप्रियता का ही नतीजा है कि इस बार इस फिल्म में कई ऐसे मोमेंट्स भी बनाने की कोशिश चल रही जिनसे उत्तर भारतीय दर्शक फिल्म की कहानी से तारतम्य बिठा सकें। लाल चंदन की तस्करी की पृष्ठभूमि में बनी गई फिल्म ‘पुष्पा’ की कहानी का विस्तार इस बार चौंकाने वाला होने की बातें फिल्म की शूटिंग से जुड़े लोग बताते रहे हैं। लेकिन, फिल्म में इस बार आइटम नंबर किसका होगा, इसे लेकर गुणा भाग लगातार जारी है।
The Kashmir Files Unreported: द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब Zee 5 पर देगी दस्तक
ये आइटम जिन श्रीलीला पर फिल्माने की बात सामने आ रही है, वह तेलुगू सिनेमा की हाल के दिनों में तेजी से उभरी अभिनेत्री हैं और वह अब तक अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’, महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ और विजय देवराकोंडा की एक फिल्म साइन कर चुकी हैं। अमेरिका में पैदा हुई और बेंगलुरु के एक मशहूर उद्योगपति की बेटी श्रीलीला का पालन पोषण उनकी मां स्वर्णलता ने किया है। श्रीलीला ने फिल्मों में अपनी शुरुआत चार साल पहले कन्नड़ सिनेमा से की थी लेकिन अब उनका पूरा फोकस तेलुगू सिनेमा पर ही है।
Controversial Films: विवाद के बाद भी इन फिल्मों ने लहराया सफलता का परचम, बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई