कानपुर की नाटकीय स्टोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छात्रा के अपहरण और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला अब प्यार, शादी और अपहरण की नाटकीय कहानी में बदलता जा रहा है। इस नाटकीयता में पुलिस की जांच की दिशा भी हिचकोले खा रही है। शनिवार की सुबह पुलिस के हाथ छात्रा का मैरिज सर्टिफिकेट हाथ लगा। सर्टिफेकेट में पति वही युवक है, जिस पर अपहरण का आरोप है।
पुलिस को अब अपहरण की कहानी पर शक होने लगा था। लेकिन शाम को डिमांड मान लेने के लिए आई छात्रा की एक और कॉल ने पुलिस को उलझा दिया। साथ ही आरोपी युवक का आपराधिक इतिहास मिलने के बाद पुलिस हाइपर एक्टिव मोड में आ गई। मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम साढ़े आठ बजे 10 लाख की फिरौती मांगने का मैसेज आने के 21 घंटे बाद फिर से छात्रा का कॉल और व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें भी उसने डिमांड मान लेने की बात कही। शाम करीब 5.30 बजे पहले भाई के नंबर पर कॉल आई। फोन न उठने पर पिता को कॉल की। छात्रा ने बताया कि वह एक अंधेरे कमरे में बंद है।
उसे नहीं पता कि वह कहां है। उसने कहा कि मांग मानकर उसे बचा लें, उसके साथ कुछ भी हो सकता है। उधर, पुलिस सीसीटीवी खंगालने और अपहर्ताओं के रूट को चिह्नित करने में जुटी रही। अज्ञात के खिलाफ अपहरण और फिरौती मांगने का केस दर्ज कर जांच तेज दी। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि जिस नंबर से व्हाट्सएप आया है, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।