आरबी लाल, कुलपति शुआटस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नाेलॉजी एंड साइंसेस(शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल समेत सात पर एक और केस दर्ज हुआ है। संस्थान की ही पूर्व महिला कर्मचारी ने धर्म परिवर्तन समेत अन्य आरोपों में घूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों में कुलपति के भाई विनोद बी लाल का भी नाम शामिल है।
39 वर्षीय पीड़िता मूलरूप से मिर्जापुर, जबकि मौजूदा समय में घुरपुर क्षेत्र में रहती है। उसके पति का निधन हो चुका है और वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ एक स्कूल परिसर में रह रही है। उसका कहना है कि 2011 में राजकरन समेत दो धर्मगुरु प्रयागराज से आरबी लाल के द्वारा आए। फिर आरबी लाल के स्कूल में नौकरी, रहने के लिए घर और बच्चों की शिक्षा का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा दिया। उसे पति-बच्चों सहित यीशू दरबार लाया गया। यहां आरबी लाल व विनोद बी लाल के कहने पर पुनः धर्म परिवर्तन किया गया। साथ ही स्कूल में नौकरी दे दी गई।
2020 में बीमारी के चलते उसके पति का निधन हो गया। आरोप है कि उपरोक्त लाल बंधुओं की लापरवाही के कारण इलाज न करवाने की वजह से पति की मौत हुई। इसके बाद उस पर अन्य लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया। इंकार करने पर मो.रिजवान निवासी हथिगन पुरवा खास थाना घूरपुर, जो लाल बंधुओं के स्कूल का सुपरवाइजर है, ने रात में जबरन घर में घुसकर उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया। साथ ही बात नहीं मानने पर उसे व उसकी बेटियों को कोलकाता के बाजार में बेचने की धमकी दी।
22 अगस्त को रिजवान तीन अज्ञात लोगों संग फिर उसके घर आया। शराब के नशे में धुत इन लोगों ने उससे व उसकी नाबालिग बेटियों संग जबरदस्ती करने का प्रयास किया। साथ ही सामान सहित उसे व उसकी बच्चियों को स्कूल से बाहर कर दिया। यह भी कहा कि किसी से शिकायत की तो जान से मार दी जाओगी। थानाध्यक्ष संजीव चौबे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर कुल चार नामजद व तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।