मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसका मोहल्ले के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने ही उसे जहर की गोलियां लाकर दी थीं। बोला था कि दोनों जान देंगे, लेकिन प्रेमी ने ऐसा नहीं किया। पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तहबरगंज मिश्रीपुर निवासी अमन राठौर की पत्नी मुस्कान (35) ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई। 14 साल पहले अमन और मुस्कान ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद मुस्कान के मोहल्ले का ही युवक के संपर्क में आ गया।
ये भी पढ़ें- UP News: एक लाख के इनामी सद्दाम को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से था फरार
दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने विरोध किया। पंचायत हुई और मामला थाने तक भी पहुंचा था, लेकिन मुस्कान और उसका प्रेमी नहीं माने। अमन के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 11:30 बजे मुस्कान ने छत के ऊपर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया था।