टेप से बांधे डॉक्टर दंपती के हाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार शाम परशुराम चौक के नजदीक शिव कुटीर क्लीनिक में डॉक्टर दंपती को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और 40 हजार की नकदी, सोने की चेन व मोबाइल लूटकर भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें पीटा।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में गोआश्रय स्थल के नजदीक डॉ. सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल का शिव कुटीर नाम से क्लीनिक है। क्लीनिक के अंदर ही उनका आवास हैं। उनके दो बेटे हैं। उनमें एक डॉ. गीतेश गोविल नोएडा में कॉर्डियोलॉजिस्ट हैं जबकि दूसरा बेटा गुड़गांव में रहता है।
ये भी पढ़ें- दोस्त बना हैवान: आरी से काट दिया मित्र का सिर, वजह जान कोई नहीं कर पा रहा यकीन, पुलिस ने भेजा जेल
डॉक्टर दंपती ने बुधवार शाम करीब पांच बजे क्लीनिक बंद कर दिया। डॉ. सुरेंद्र गोविल की अधिवक्ता तरित माथुर से मोबाइल पर बात हुई कि शाम 7:30 बजे बदायूं क्लब में मीटिंग हैं। उन्हें वहां उपस्थित रहना है। इससे डॉक्टर शाम करीब सात बजे तैयार उनकी प्रतीक्षा करने लगे जबकि उनकी पत्नी चाय बनाने लगीं।
इसी दौरान पांच-छह बदमाश मरीज बनकर क्लीनिक में पहुंचे। एक बदमाश ने कमर में दर्द बताया तो दूसरे ने बुखार आना बताया। इस पर डॉक्टर ने उनसे कहा कि वह कल आएं। इस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है। यह सुनकर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उन्हें पकड़कर घर के अंदर ले गए।