मृतक के परिवार की महिलाएं और बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र में गांव स्वरूपपुर निवासी 35 वर्षीय युवक वीरेश की हत्या कर दी गई। वह बृहस्पतिवार रात खेत पर गया था। खेत में छुट्टा पशु घुसने पर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर उसे मार डाला। उसके साथ आया युवक मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बृहस्पतिवार रात वीरेश और मुकेश कुमार अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ऋषिपाल आदि ने छुट्टा पशुओं को दौड़ाकर वीरेश के खेत में कर दिया। बाद में वीरेश ने पशुओं को दौड़ाकर ऋषिपाल के खेत में कर दिया, जिससे दोनों के बीच गालीगलौज हो गई।
ये भी पढ़ें- मां के सामने बेटी की हत्या: पहले बच्ची को गोद में लेकर बैठा रहा सनकी युवक, लोगों ने घेरा तो पटककर मार डाला