कांवड़ियों ने ट्रक के शीशे तोड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में कांवड़ियों ने फिर हंगामा कर दिया। शुक्रवार शाम कांवड़ियों का एक जत्था पीलीभीत से शहर की ओर आ रहा था। फीनिक्स मॉल के पास ट्रक से एक कांवड़िया को हलकी साइड लग गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया।
कांवड़ियों ने ट्रक को रोककर घेर लिया। कुछ कांवड़ियों ने डंडों से ट्रक के शीशे तोड़ डाले। कांवड़ियों के हंगामे के चलते बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही इज्जत नगर थाना पुलिस के साथ सीओ तृतीय मौके पर पहुंच गए।