वारदात के बाद भागते लुटेरे (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना ताजगंज क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने बियर शॉप संचालक को रास्ते में रोका। इसके बाद उसे धमकाकर उससे 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।
विश्वकर्मा अमाजोन, मारुति सिटी निवासी संजीव कुमार की नगला कली में बियर की दुकान है। संजीव ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे वो दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। दुकान से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी पर लात मारकर गिरा दिया। अंधेरे में खींच ले गए और जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिए। अन्य लोगों को आता देख बदमाश बाइक से भाग निकले।
यह भी पढ़ेंः- पुराना घर ढहाते समय गिरी पक्की छत: मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत और दो घायल; परिजन ने शव रखकर सड़क की जाम
उन्होंने बताया कि अंधेरा होने से वह बाइक का नंबर नहीं देख पाए। पुलिस को सूचना दी। ताजगंज थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।