बीएचयू अस्पताल में धरना देते जूनियर डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में 20 दिसंबर की शाम को पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। रविवार को भी आईएमएस निदेशक कार्यालय के पास दिन भर जूनियर डाॅक्टर बैठे रहे। इधर चार दिन में बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर को मिलाकर करीब 300 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी। सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही सुरक्षा आदि के मामले में ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर मिलाकर हर दिन औसतन 150 से अधिक सर्जरी होती है लेकिन चार दिन से महज 50 से 60 मरीजों की सर्जरी हो पा रही है। सामान्य ऑपरेशन को टाल दिया जा रहा है। जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि जब सब कुछ सीसीटीवी फुटेज में कैद है तो पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तारी कर रही है, यह समझ से परे हैं। बिना सुरक्षा के इस माहौल में काम करना भी ठीक नहीं है।
आईसीयू, इमरजेंसी ठप रखने पर आज होगा अंतिम फैसला
जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार की सुबह से आईसीयू, इमरजेंसी में भी सेवा ठप रखने का निर्णय लिया था, लेकिन दोपहर में एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, आईएमएस निदेशक प्रो.एसके सिंह, ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक को लेकर उन्होंने इस फैसले को सोमवार की सुबह तक टाल दिया।
ये भी पढ़ें: चाय वाले की बेटी को जीवनदान देने वालों का अमर उजाला ने किया सम्मान, डेढ़ साल से बीएचयू में है भर्ती