जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिलाधिकारी ने सुबह करीब दस बजे चारों तहसीलों के कार्यालयों में कॉल किया लेकिन किसी तहसील का फोन नहीं उठा। अधीनस्थ अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज डीएम ने चारों एसडीएम से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम को सूचना मिली कि तहसील के अधिकारी सही समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं।
उन्होंने अधिकारियों के कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए शुक्रवार सुबह दस बजे तहसील सदर, कांठ, बिलारी और ठाकुरद्वारा में काॅल किया लेकिन किसी तहसील का फोन नहीं उठ सका। घंटी बजती रही। डीएम का मानना है कि यदि अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहते तो कर्मचारी गायब नहीं होते हैं।
अधिकारियों के नहीं रहने पर कर्मचारी भी मनमानी करने लगे हैं। इसी कारण किसी ने फोन नहीं उठाया। इस स्थिति में शीघ्र सुधार करना होगा। अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता की समस्याओं को सुनने के लिए उनके तौर तरीकों में बदलाव करना होगा। इस मामले में उन्होंने चारों एसडीएम से जवाब तलब किया है।
शिकायत आने पर तत्काल एसडीएम को भेजा
डीएम के पास कार्यालय में एक फरियादी अमलदरामद (नामांतरण बही में दर्ज करना) की शिकायत लेकर पहुंचा। इस मामले में डीएम ने तत्काल कदम उठाते हुए एसडीएम को मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई से जनता भी खुश रहेगी। साथ ही कार्यालय का काम सही समय से पूरा होगा। किसी मामले को टालना ठीक नहीं है।