बॉलीवुड में डांवाडोल हुआ करियर तो साउथ में अवसर तलाश रहे ये सितारे, बदलाव से मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड में डांवाडोल हुआ करियर तो साउथ में अवसर तलाश रहे ये सितारे, बदलाव से मचाएंगे धमाल


बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड अब हर सिनेमा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रूप में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही है। जहां बॉलीवुड के सितारे, टॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं, तो वहीं, एक के बाद एक साउथ सितारे भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर अपना फैनबेस और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। कोविड के बाद से यह सिलसिला और तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जो इन दिनों हिंदी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में ये सेलेब्स साउथ इंडस्ट्री में अवसर तलाश रहे हैं। साथ ही एक बार फिर अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर छा जाने को तैयार हैं। इस लिस्ट में कौन-कौन सी नामचीन हस्तियां शामिल हैं, चलिए जान लेते हैं- 



सैफ अली खान ने बीते लंबे समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में अपना जलवा नहीं बिखेरा है। अभिनेता को बीते दिनों साउथ की बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार में देखा गया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। साथ ही सैफ को भी उनके किरदार और अभिनय के लिए जमकर ट्रोल किया गया। आने वाले दिनों में सैफ अली खान को तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा जाएगा। फिल्म ‘देवारा’ में सैफ खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ जल्द ही हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 


श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी जान्हवी कपूर बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। अभिनेत्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई ही कर पाती हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने बड़ा अवसर तलाश कर अपने अभिनय का लोहा मनवाने की ठानी है। जान्हवी जल्द ही अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं। ‘देवारा’ में जान्हवी कपूर को जूनियर एनटीआर के अपोजिट देखा जाएगा। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस चार्ज कर रही हैं। 

Anurag Thakur: भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सख्त, CBFC को दिए खास निर्देश


दिशा पाटनी बीते लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। यूं तो दिशा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, बावजूद इसके भी उन्हें वह सफलता नहीं मिल पाई है, जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही हैं। बीते कुछ समय से अभिनेत्री को बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करते देखा जा रहा है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अपने करियर को उड़ान देने के लिए दिशा वापस से साउथ फिल्मों का रुख कर रही हैं। ‘प्रोजेक्ट के’ यानी ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिशा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके जरिए एक तमिल फिल्म साइन किए जाने की भी जानकारी है। 

CBFC Bribery Case: रिश्वत मामले में इस सीईओ की हो चुकी गिरफ्तारी, पहलाज निहलानी ने प्रसून जोशी पर साधा निशाना


अर्जुन रामपाल अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, बीते कुछ समय से वह बॉलीवुड फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में अर्जुन के जरिए भी साउथ में अवसर तलाश किए जाने की जानकारी है। अभिनेता ने बालकृष्णा की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ साइन की है। इस मूवी में अभिनेता को विलेन के किरदार में देखा जाएगा। 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *