मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में भारत समेत 18 अन्य देशों की 56 फीचर फिल्में व लघु फिल्मों का चार दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा। यहां सिनेमा कला विकास के लिए 26 पुरस्कार और स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्वांचल श्रेणी में 3 पुरस्कार दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- डेंगू और वायरल का डबल अटैक: जोड़ों में दर्द, तेज बुखार और खुजली से परेशान लोग, लखनऊ से पहुंची स्वास्थ्य टीम
मंगलवार को नागरी नाटक मंडली में एक पत्रकार वार्ता में समारोह के अध्यक्ष डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि यह आयोजन मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। जो नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह में 13 से 15 अक्टूबर तक होगा। इसमें 20 फीचर फिल्म व 36 लघु फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10 से रात आठ बजे तक होगा। उद्घाटन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि अभिनेता सौरभ शुक्ला, दीपक तिजोरी और मुकेश तिवारी संयुक्त रूप से करेंगे।