मुरादाबाद निवासी से ठग लिए 99 हजार
– फोटो : amar ujala
विस्तार
जन्मदिन पर पत्नी ने ऑनलाइन केक ऑर्डर कर डिलीवरी के लिए पति का नंबर दे दिया। इसी दौरान साइबर अपराधी ने पति को कॉल की और पांच रुपये डिलीवरी चार्ज के ट्रांसफर कराने के नाम पर 99 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।
गलशहीद के गांधी नगर सिद्धि विनायक मंदिर निवासी दिवाकर भट्ट नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी हैं। उनकी पत्नी वल्समा निजी अस्पताल में नर्स हैं। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को उनका जन्म दिया था। पत्नी ने केक के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था।
पत्नी ने डिलीवरी के लिए पति का नंबर दे दिया था। इसके बाद दिवाकर भट्ट के पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके नाम पर एक केक ऑर्डर किया गया है। इसका डिलीवरी चार्ज पांच रुपये है। उन्होंने पांच रुपये आरोपी के बताए खाते पर ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उनके खाते से रुपया कट गया। अगले दिन उनके खाते से 99 हजार रुपये कट गए थे। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।