सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
शाहबाद में आशाकर्मी से चल रहे प्रेम प्रसंग में किशोर ने जहर खाकर जान देदी। परिजन महिला पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू करदी है।
ढकिया चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर का गांव की एक आशाकर्मी प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोर के भाई का आरोप है कि शनिवार शाम को उसके भाई किशोर का फोन आया था। किशोर के बड़े भाई के अनुसार ज़हर खाने के बाद किशोर ने उसे खुद फोन करके बुलाया था।
गांव के निकट बने तालाब पर किशोर पड़ा हुआ मिला था। हालत गंभीर देखते हुए किशोर को परिजन शाहबाद सीएचसी ले आए लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई।
शनिवार देर रात को रोते-बिलखते हुए परिजन कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पहुंचकर परिजनों ने आशाकर्मी पर ज़हर देने का आरोप लगाया। अचानक मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है। उन्हें भी स्वंय किशोर द्वारा ज़हर खाने की सूचना मिली है। फिलहाल मामले में तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।