मुरादाबाद में जुलूस निकालते मशीही समाज के लोग
– फोटो : संवाद
मुरादाबाद के मसीही समाज द्वारा मणिपुर की घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। समाज के लोगों ने मणिपुर में शांति और न्याय की मांग की। फिलिप्स मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में पूर्ण रात्रि प्रार्थना सभा मणिपुर में शांति के लिए की गई।
इस दौरान पादरी ब्रिजेश मैनसल, पादरी डेविड जेम्स, पादरी सुशील कुमार, पादरी डेनियल मसीह, पादरी वीर सिंह, मेजर आशीष गिल, पादरी अनिल सी लाल, पादरी राजू चरन, मेजर वासन मसीही, पादरी रोहित मैसी आदि मौजूद रहे।