मुरादाबाद में आत्महत्या करने वाला विशाल राघव और घटना के बारे में बताते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सूर्य नगर ढक्का की पुलिया मोहल्ले में विशाल राघव (18) ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पिता और भाई का आरोप है कि कुछ महिलाओं और उनके बेटों ने विशाल की सरेआम पिटाई की थी। इससे वह बेहद आहत था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की।
लाइन पार ढक्का में सुभाष राघव का परिवार किराये के मकान में रहता है। सुभाष के तीन बेटों में सबसे छोटा विशाल ई रिक्शा चलाता था। बड़े बेटे विकास और आकाश भी वाहन चलाते हैं। सुभाष ने बताया कि लाइन पार कुंदनपुर निवासी युवक से विशाल का रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था।