‘मैं असली चंद्रमुखी हूं’, कंगना रणौत ने ज्योतिका से तुलना कर कही यह बात

‘मैं असली चंद्रमुखी हूं’, कंगना रणौत ने ज्योतिका से तुलना कर कही यह बात



कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत और राघव लॉरेंस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। पी वासु ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। जिसमें एक नए परिवार की कहानी दिखाई जाएगी, जो कि एक महल में चला जाता है। इस महल को लेकर अफवाह है कि इसमें चंद्रमुखी के तामसिक भूत का साया है।

फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं कंगना

वर्ष 1993 में आई मलयालम फिल्म ‘मणिचित्रथाझु’ से इस फिल्म की कहानी मिलती है। हालांकि, कंगना की यह फिल्म थोड़ी अलग है। वह फिल्म में खुद ही चंद्रमुखी की कहानी बताएंगी। कंगना को यह कहते हुए गर्व महसूस होता कि वह फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं, न कि वह किरदार जिस पर भूत सवार हो जाता है। कंगना और राघव लॉरेंस ने हाल ही में एक बातचीत में ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर बातचीत की है।

Jigra: जहां से की शुरुआत…उसी कंपनी के साथ बनीं साझीदार, आलिया भट्ट ने किया नई फिल्म का एलान

कंगना को लेकर क्या बोले राघव

राघव लॉरेंस ने कंगना और चंद्रमुखी 2 के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मैं सोच रहा था कि फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा चंद्रमुखी कौन निभाएगा, तो यह तय हो गया कि कंगना मैम यह भूमिका निभाएंगी। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो इस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता का फैन है, जो दूर से उनकी तारीफ करता रहता है, उनके साथ स्क्रीन साझा करने का अवसर मिलना बहुत अच्छा था।’

Parineeti-Raghav Reception: परिणीति-राघव के रिसेप्शन का कार्ड वायरल, इस तारीख को चंडीगढ़ में होगा कार्यक्रम

पी वासु के साथ काम करने पर क्या बोलीं कंगना  

राघव ने आगे कहा, ‘रजनीकांत सर की फिल्म का सीक्वल बनाना और वह भी निर्देशक पी वासु सर के साथ, मेरे लिए अपने आप में एक बड़ा सम्मान है। फिल्म करने के लिए मुझे सुपरस्टार का आशीर्वाद मिला।’ वहीं कंगना इस फिल्म के साथ तमिल फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कंगना ने कहा, ‘धाम धूम’ और ‘थलाइवी’ के बाद तमिल में यह मेरी तीसरी फिल्म है। मुझे खुशी है कि तीनों अच्छे रहीं। खासकर, ‘चंद्रमुखी 2′ क्योंकि मैंने ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और गाने वाली, ऐसी फिल्म नहीं बनाई है। राघव लॉरेंस सर के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई, जिन्होंने मुझे सेट पर इतना सहज महसूस कराया।’ 

ढोल-नगाड़ों के साथ ससुराल में हुआ राघव का स्वागत

पी वासु को सुझाव देने पर क्या बोले राघव

बता दें कि राघव खुद एक निर्देशक हैं, उन्होंने तमिल की सबसे बड़ी हिट फ्रेंचाइजी में से एक ‘कंचना’ सीरिज बनाई है। लॉरेंस से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने पी वासु को कुछ सुझाव दिए थे, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं इतने बड़े निर्देशक को कैसे कुछ कह सकता हूं? उन्होंने मुझसे जो भी कहा, मैंने किया। केवल जब कॉमेडी दृश्यों की बात आती है, तो मैंने कुछ सुझाव दिए हैं।’

मैं फिल्म में असली चंद्रमुखी का किरदार निभा रही- कंगना

कंगना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि चंद्रमुखी और उनकी आने वाली फिल्म में काफी अंतर है। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद ज्योतिका मैम की चंद्रमुखी का बहत बड़ी फैन हूं। हालांकि, पहले के विपरीत, मैं इस फिल्म में असली चंद्रमुखी का किरदार निभा रही हूं। मैं वह नहीं हूं जो चंद्रमुखी के वशीभूत हो जाती हूं। यही अंतर है कि मेरा किरदार बताएगा कि वह भूत क्यों बनीं। लक्ष्मी मेनन का किरदार ज्योतिका मैम के किरदार से प्रेरित है।’ उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैं फिल्म में असली चंद्रमुखी का किरदार निभा रही हूं।’ 

दुखद: नहीं रहे मशहूर स्कॉटिश अभिनेता डेविड मैकुलम, 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

कंगना ने फिल्म में निभाया असली चंद्रमुखी का किरदार

वहीं, राघव ने कहा, ‘ज्योतिका मैम को यह मानना पड़ा कि वह चंद्रमुखी हैं और उन्हें वही करना होगा जो वह सोचती हैं कि चंद्रमुखी करेंगी, लेकिन यह मौलिक है। कंगना ने असली इंसान का किरदार निभाया है। इसलिए, दोनों प्रदर्शनों की तुलना करना उचित नहीं होगा। उदाहरण के लिए, मेरी फिल्म कंचना में, जब सरथकुमार का भूत मेरे शरीर में प्रवेश करता है, तो मैं कुछ और बन जाता हूं। हालांकि, व्यक्तिगत रूप से सरथकुमार का किरदार बहुत नरम स्वभाव का है। तो, यही अंतर है।’ 

Manushi Chhillar: अक्षय के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *