वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन का ओटीटी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच खबर है कि जल्द ही एक नई कहानी के साथ सीरीज के दूसरे भाग को रिलीज किया जाएगा। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘मुंबई डायरीज’ सीजन को पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। अब हाल ही में, सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
पिछले दिनों प्राइम वीडियो ने भी 25 सितंबर को सोशल मीडिया एकाउंट्स से दूसरे सीजन के प्रमुख किरदारों के कैरेक्टर पोस्टर्स जारी करके इसकी पुष्टि कर दी है। अब आज दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दूसरे सीजन में बॉम्बे जनरल अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों को 26/11 के आतंकवादी हमलों के बाद और उनके व्यक्तिगत संघर्षों से निपटते हुए दिखाया गया है।
‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “मुंबई डायरीज एक मेडिकल थ्रिलर है, जो एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन पृष्ठभूमि को दिखाती है। यह सीरीज अस्पताल में कर्मचारियों के साथ-साथ शहर भर के लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाती है। मुंबई बहुत बड़े संकट से निपट रही है। जीवन बचाने और दूसरों को ठीक करने की इस लड़ाई में फिक्सिंग करने वाले लोग सबसे ज्यादा टूटे हुए हैं।”
Vijay Antony: ‘रथम’ के प्रमोशन में जुटे विजय एंटनी, बेटी की मौत के नौ दिन बाद ही काम किया शुरू
‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन में श्रेया धनवंतरी, मृण्मयी देशपांडे, टीना देसाई, प्रकाश बेलावाड़ी, परमब्रता चट्टोपाध्याय, रिद्धि डोगरा, बालाजी गौरी और सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह सीजन 26 अक्तूबर से प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी।