शिमला में झमाझम बारिश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लगातार हो रही बरसात ने पहाड़ से लेकर मैदानों तक परेशानियां बढ़ा दी हैं। हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी भारी बारिश देखने को मिली है। हिमाचल के जटोन बैराज में जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलने पड़े। सिरमौर के अधिकांश हिस्सों में रात भर बारिश से गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया। मंडी के पंडोह और पतलीकूहल से मनाली के बीच एनएच की मरम्मत के चलते ट्रैफिक बंद रहेगा।
किन्नौर के निगुलसरी में पिछले 10 दिनों से बंद एनएच-5 बहाल हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए भी खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम बिगड़ने के कारण रविवार सुबह दिल्ली से इंडिगो का विमान गगल हवाईअड्डे पर नहीं पहुंचा। रविवार दोपहर के बाद जहां कुल्लू और मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं रोहतांग दर्रा के अलावा दूसरी ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे हैं।
290 यात्री ही कर पाए हेलिकॉप्टर से यात्रा
भरमौर (चंबा) में मणिमहेश यात्रा के दौरान रविवार दोपहर तक ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानें हो सकीं। दोपहर बाद बारिश शुरू होने से उड़ानें नहीं हो पाईं। दोपहर तक कुल 27 उड़ानें हुईं, जिनमें 290 यात्रियों ने हेलिकाप्टर के जरिये मणिमहेश यात्रा की। 149 यात्री भरमौर से मणिमहेश के लिए रवाना हुए, जबकि 141 यात्रियों ने गौरीकुंड से भरमौर के लिए उड़ान भरी।
जयपुर : नहर में बहा सरपंच, मौत…बांसवाड़ा में माही बांध के सभी 16 गेट खोले गए
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई भारी से बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। इसके अलावा सिरोही, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर और पाली जिलों में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि बांसवाड़ा जिले शनिवार रात छोटी नहर में बह जाने से एक सरपंच दिनेश की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल से नहर को पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह बाइक सहित पानी में बह गया। मृतक का शव रविवार को बरामद किया गया। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा, लगातार बारिश से बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद बांसवाड़ा में माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए हैं।
ओडिशा : बिजली गिरने से तीन की मौत
सुंदरगढ़ जिले के बिरुआला गांव में रविवार दोपहर को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे भारी बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
अहमदाबाद : नर्मदा बांध से पानी छोड़ने से अहमदाबाद में बाढ़, 9,600 को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
गुजरात में सरदार सरोवर बांध का जलाशय रविवार सुबह इस मानसून में पहली बार अपने पूर्ण स्तर (एफआरएल) 138.68 मीटर तक पहुंच गया। इसके बाद अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए बांध के 30 गेटों में से 23 खोल दिए। भरूच जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान (24 फीट) को पार करते हुए 31 फीट पर बह रही है। बाढ़ से प्रभावित कुल 9,613 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। नर्मदा, भरूच, वडोदरा, दाहोद और पंचमहल जिलों में 207 अन्य लोगों को बचाया गया।
भारी बारिश की चेतावनी
गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को भारी हुई बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया। नर्मदा और अन्य नदियां पूरे उफान पर हैं। शहर में 76 मिमी बारिश के बाद अहमदाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर यातायात के लिए अंडरपास को बंद कर दिया है।