यशराज फिल्म्स के भजन कुमार का कनपुरिया कनेक्शन, बुध के दिन उठेगा सबसे बड़े राज से पर्दा

यशराज फिल्म्स के भजन कुमार का कनपुरिया कनेक्शन, बुध के दिन उठेगा सबसे बड़े राज से पर्दा


मुंबई फिल्म जगत में हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार का पूरा दिन लोग पहेलियां ही बुझाते दिखे। पहेली इस बात की कि आखिर यशराज फिल्म्स जिस ‘भजन कुमार’ को इस हफ्ते लॉन्च करने जा रही है, वह है कौन? वैसे तो यशराज फिल्म्स हमेशा नए कलाकारों को मौका देती ही रही हैं। हिंदी फिल्म उद्योग की कुछ सबसे बड़ी प्रतिभाओं को भी इस कंपनी ने लॉन्च किया है और कुछ की प्रतिभाओं को निखारा भी है। ऐसे में जब सोमवार को ये खबर आई कि यशराज स्टूडियोज में इसी हफ्ते होने जा रहे एक भव्य कार्यक्रम में वह एक सिंगिंग सुपरस्टार ‘भजन कुमार’ को लॉन्च करने जा रही है तो लोगों का इस तरफ ध्यान जाना स्वाभाविक ही है।



जानकारी के मुताबिक, वाईआरएफ इस सप्ताह मुंबई में एक शानदार इवेंट में ‘भजन कुमार’ को लॉन्च करेगा। प्रोडक्शन हाउस ने अपने इतिहास में कुछ सबसे खास अभिनेताओं और म्यूजिक आइकनों की खोज की है और अब सभी की निगाहें YRF पर टिकी हैं कि यह नया सिगिंग सेंसेशन कौन है। इस राज से परदा बुधवार 30 अगस्त को एक शानदार इवेंट में उठेगा।


स्टूडियो में इस इवेंट की तैयारी में जुटे लोगों की मानें तो जैसा कि नाम से पता चलता है, ‘भजन कुमार’ की प्रवीणता भक्ति संगीत में है और यशराज फिल्म्स ने उन्हें मीडिया के सामने पेश करने के लिए एक खास लाइव इवेंट की तैयारी की है। जिस तरह की रिहर्सल चल रही हैं, उसे कान लगाकर सुनने वाले बता रहे हैं कि ‘भजन कुमार’ अपने शानदार गायन कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।


इस बारे में और खोजबीन करने पर ‘अमर उजाला’ को पता चला कि बुधवार को होने जा रहे इस पूरे कार्यक्रम की देखरेख का जिम्मा कानपुर में जन्मे फिल्म निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य संभाल रहे हैं। विक्टर के नाम से मशहूर रहे विजय कृष्ण आचार्य की नई फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ से भी इसका कनेक्शन बताया जा रहा है हालांकि इस बारे में अभी किसी तरह की आधिकारिक बात यशराज फिल्म्स से पता नहीं चल सकी है।


‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य के करियर की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म है। ‘धूम’ सीरीज से बतौर कथा, पटकथा और संवाद लेखक अपनी शुरुआत करने वाले विजय ने साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ से निर्देशन की कमान संभाली थी। उनकी दूसरी ‘धूम 3’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। उनकी पिछली फिल्म अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ बनी पीरियड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ है। और, अब वह लेकर आ रहे हैं फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, जिसका सीधा नाता इस ‘भजन कुमार से है।’




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *