कासगंज बस स्टाप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में रोडवेज की कमाई को बढ़ाने के लिए कवायद की जा रही है। परिवहन निगम के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रंबधकों को लोड फैक्टर बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दिन में 35 और रात में 25 यात्रियों से कम पर बस स्टैंड से बसों को रवाना नहीं किया जाएगा।
रोडवेज बसों में 63 प्रतिशत लोड फैक्टर पर नो लोस नो प्रॉफिट की स्थिति रहती है। इससे कम पर रोडवेज को नुकसान रहता है। नुकसान नहीं हो इसके लिए लोड फैक्टर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए दिन में 35 सवारी प्रति बस और रात में 25 सवारी प्रति बस का मानक निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- धर्मशाला की जमीन कब्जे का मामला: भाजपा नेता को महिलाओं ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा, कपड़े फाड़े
इसके लिए डिपो के सभी चालक और परिचालकों को भी निर्देशित किया गया है। यदि किसी बस में यात्री कम है तो दूसरी बस में ट्रांसफर कर दिया जाए। यात्रियों का मानक पूरा हो सके। इसकी क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।
अंतिम बस और ऑनलाइन बसों को रहेगी छूट
जो बसें ऑनलाइन हैं और जिनमें ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा हैं। इन बसों को मानक में छूट जी जाएगी। यदि बस स्टैंड से गंतव्य के लिए जाने वाली रात्रिकालीन अंतिम बस है तो उसमें भी निर्धारित मानक 25 सवारियों से कम पर भी रवाना हो सकेगी।
यह भी पढ़ेंः- नर्सिंग होम में युवक की मौत: पेट की समस्या पर भर्ती किया गया था; स्वास्थ्य विभाग से नोटिस के बाद भी चल रहा
यह है रोडवेज की स्थिति
- 83 बसे हैं रोडवेज के बेड़े में
- 57 बसें हैं निगम की
- 26 बसें है अनुबंधित
डिपो प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि राजस्व को बढ़ाने के लिए मानक निर्धारित किए हैं। मानक से कम पर बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए चालक व परिचालकों को भी निर्देशित किया गया है।