वाराणसी कैंट स्टेशन
– फोटो : फाइल
विस्तार
वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक (एनआई) के कारण एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। पहले चरण में एक्सप्रेस समेत चार पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। एक से 13 सितंबर तक गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस और एक सितंबर से 16 अक्तूबर तक वाराणसी-आसनसोल मेमू, एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक बनारस-भटनी पैसेंजर और गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू निरस्त निरस्त रहेंगी।
कैंट स्टेशन पर एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि 30 वर्ष के बाद यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू हो रहा है। पहले चरण का काम एक से 10 सितंबर तक होगा। इस अवधि में प्लेटफॉर्म संख्या तीन पूरी तरह से निष्क्रिय रहेगा। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने से सभी रेलवे लाइनें सीधी हो जाएंगी। लोहता, शिवपुर और बनारस स्टेशन से आवाजाही करने वाली ट्रेनों को आउटर पर देर तक रोकने से मुक्ति मिल जाएगी। इससे एक लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें: देव दीपावली से पहले गंगा पार रेती पर सजेगी टेंट सिटी, 15 नवंबर से तैयार किए जाएंगे कॉटेज