आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीम ने शहर के बड़े सराफा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से नमक की मंडी बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। टीम मौके पर सर्च कर रही है।
सराफा व्यापारी अजय अवागढ़ के नमक की मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आईटी ने रेड की। टीम ने प्रतिष्ठान के दरवाजों को बंद कर दिया। इस दौरान सभी के मोबाइल ले लिए गए और वहां से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया।