बरामद कुत्ते को थाने से ले जाने आई महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी पुलिस को कभी भैंस तो अब कुत्ता पकड़ने की जिम्मेदारी मिल गई है। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला चंदौली में सामने आया है। जहां एक महिला का पालतू कुत्ता लापता हो गया। अपने कुत्ते की तलाश में वृद्ध मालकिन ने उसे खोजकर लाने वाले वाले को उचित इनाम देने का ऐलान कर दिया। मालकिन ने कुत्ते के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कुत्ते को बरामद कर महिला को सौंप दिया। कुत्ता वापस मिलने पर महिला खुश हो उठी।
बुधवार सुबह शांति देवी नाम की महिला अपने पालतू कुत्ते (लेब्रा प्रजाति) के साथ टहलने निकलीं। विकास भवन के पास उनका ध्यान बंटा और कुत्ता लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी कुत्ता नहीं मिला तो महिला ने पुलिस से संपर्क साधा। तहरीर देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही मालकिन ने पोस्टर जारी कर कुत्ते को खोजकर लाने वाले को उचित इनाम देने का भी ऐलान कर दिया।
शांति देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार को 24 घंटे बाद थाना प्रभारी के हमराही बंटी सिंह व अन्य को कुत्ता मिल गया।
ये भी पढ़ें: जब पिता काट रहे थे घास तब बेटे ने जीता पदक, कभी मजदूरी तो कभी होटल में वेटर बने रामबाबू का कमाल