कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नए सिरे से संगठनात्मक ओवर हॉलिंग में जुटी है। साथ ही लोकसभा क्षेत्रवार फीडबैक भी ले रही है। इसके लिए मेरठ, बरेली के बाद अब तीन अक्तूबर को सीतापुर में सम्मेलन होने जा रहा है। 20 अक्तूबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद संगठन में नए सिरे से जिम्मेदारी बांटी जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस बार सीधे प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने के बजाय आधारभूत ढांचे की स्थिति जानने और ब्लॉकवार सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने में जुटे हैं। इसके लिए क्षेत्रवार सम्मेलन किए जा रहे हैं। यह सम्मेलन दो सत्र में हो रहा है। पहले सत्र में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर पार्टी नेताओं का विचार जाना जा रहा है। दूसरे सत्र में संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा हो रही है। इसमें जिलेवार ब्लॉक स्तर तक के सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों, पुराने नेताओं की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
ये भी पढ़ें – मुथैया मुरलीधरन बोले, भारत बन सकता है वर्ल्ड चैंपियन, टीम में गजब का तालमेल है
ये भी पढ़ें – फंस रहा है कांग्रेस-सपा गठबंधन?: लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का फीडबैक लेगी कांग्रेस, फिर तय होगी रणनीति
अब अगला सम्मेलन तीन अक्तूबर को सीतापुर में होगा। यहां सीतापुर के साथ ही लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली और हरदोई जिले के पदाधिकारियों के साथ सम्मेलन होगा। इन जिलों में संगठन की स्थिति, लोकसभा चुनाव-2004 के बाद की स्थिति आदि पर चर्चा होगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 20 अक्तूबर तक हर जिले में संगठनात्मक ढांचे और चुनावी लिहाज से लोकसभा क्षेत्र की स्थिति से संबंधित फीडबैक तैयार हो जाएगा। पूरी स्थिति से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा, उसके बाद आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने वालों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी।