विस्तार
रक्षाबंधन 30 अगस्त की रात से 31 की सुबह तक मनाया जाएगा। राजधानी के ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि भद्राकाल की वजह से ऐसा होगा। उनका कहना है कि राखी का त्योहार हमेशा ही भद्रामुक्त काल में मनाया जाता है और शुभ मुहूर्त में ही बहनें राखी बांधती हैं।
ज्योतिषाचार्य धीरेंद्र पांडेय के मुताबिक, 30 अगस्त की सुबह 10.13 बजे पूर्णिमा शुरू हो जाएगी, लेकिन भद्रा का साया रहेगा। भद्रा रात 8 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगी। 31 अगस्त की सुबह उदया तिथि में पूर्णिमा का मान 7.46 बजे तक रहेगा। यह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है। ज्योतिषाचार्य राधेश्याम शास्त्री के मुताबिक, भद्रा के कारण रक्षाबंधन 30 की सुबह से शुरू हुई पूर्णिमा में नहीं मनाया जा सकता है। उदया तिथि में ही मान होता है। काशी के ज्योतिषाचार्य रंगनाथ उपाध्याय कहते हैं कि उदया तिथि के मान के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – यूपी में कब होगी जातीय जनगणना? मायावती ने उठाया सवाल, बोलीं- राष्ट्रीय स्तर पर करवाई जानी चाहिए
ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा में ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा: नगर निकायों, प्राधिकरणों व कई विभागों में 8,170 करोड़ की अनियमितता
दो दिन रक्षाबंधन को लेकर पिछले साल भी रही थी ऊहापोह की स्थिति
पिछले साल भी रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त को मनाए जाने को लेकर जबर्दस्त ऊहापोह की स्थिति रही थी। लखनऊ से लेकर काशी तक गहन मंथन के बाद तय हुआ था कि राखी 11 अगस्त को ही मनाई जाएगी। तब स्वर्गलोक की भद्रा बताकर उसके दोष को नजरअंदाज कर दिया गया था। तब ज्योतिषाचार्यों का मत था कि 11 को त्योहार मनाने में भद्रा बाधक नहीं है।