राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हुए राम कमल मुखर्जी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
निर्देशक राम कमल मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘एक दुआ’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फिल्म ‘एक दुआ’ को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में नॉन-फीचर फिल्म की श्रेणी में विशेष सम्मान मिला है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राम कमल मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह फिल्म ‘एक दुआ’ के लिए यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बेहद ही खुश हैं।
#WATCH | Director Ram Kamal Mukherjee receives the National Film Award for his film ‘Ek Duaa’.
The film got a special mention in the 69th National Film Awards in the category of Non-feature film. pic.twitter.com/QQpSQjx83r
— ANI (@ANI) October 17, 2023
निर्देशक राम कमल मुखर्जी को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने एक दुआ के लिए 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण है। एक दुआ एक ऐसी फिल्म है जो कई कारणों से हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। मैं इस बात से अभिभूत हूं कि 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सम्मानित जूरी सदस्यों ने हमारी फिल्म को “विशेष उल्लेख” प्रदान किया है।’ फिल्म ‘एक दुआ’ को बॉलीवुड स्टार ईशा देओल ने नर्मित किया है।’
BB17 की यह हसीना अंकिता-ऐश्वर्या को दे रही मात
‘यह फिल्म मेरे दिल के करीब है’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस फिल्म का निर्देशन करना मेरे लिए बेहद जबरदस्त अनुभव था क्योंकि यह हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषयों में से एक कन्या भ्रूण हत्या को छूती थी। और इस तरह की फिल्म के लिए एक निर्देशक के रूप में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करना मुझे उन विषयों को छूने के लिए प्रोत्साहित करता है जो एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरे दिल के करीब हैं। मेरी रचनात्मकता मेरे अपने विचारों और कहानियों का विस्तार है, जिसे मैं एक निर्देशक के रूप में साझा करना चाहता हूं।’
75 साल की हुईं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं ये बड़ी हस्तियां
‘ईशा देओल के बिना नहीं होती संभव’
ईशा देओल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा मेरी मुख्य अभिनेत्री ईशा देओल के बिना संभव नहीं होती, जिन्होंने अपने बैनर तले फिल्म का निर्माण भी किया है। एक दुआ कई कारणों से मेरे लिए हमेशा खास रहेगी और 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निश्चित रूप से सोने पर सुहागा होगा।’
अल्लू ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड को बताई दोहरी उपलब्धि