सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे बोर्ड के विशेष प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद सहजनवां-दोहरीघाट रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। रेलवे ने इसके लिए जिला प्रशासन को 122 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। जिला प्रशासन ने भी जमीन अधिग्रहण के लिए अधिकारी की तैनाती कर दी है। जल्द ही किसानों से औपचारिकताएं पूरी कराकर उनके खाते में मुआवजे की रकम भेजी जाएगी।
सहजनवां-दोहरीघाट रेल लाइन बनने से दक्षिणांचल का इलाका भी रेल लाइन से जुड़ जाएगा। सरयू नदी होने की वजह से इस इलाके में बाढ़ की समस्या भी रहती है। इसे देखते हुए इस लाइन को रेलवे बोर्ड ने विशेष प्राेजेक्ट का दर्जा भी दे दिया है। विशेष प्रोजेक्ट की वजह से रेलवे को इस प्रोजेक्ट के लिए रुपये की कोई भी कमी नहीं है। यही वजह है कि रेलवे बोर्ड ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 300 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
इसमें पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने 122 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को भेज दिए हैं। प्रोजेक्ट के तहत 112 गांवों में कुल 533 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें 109 गांव गोरखपुर और तीन गांव मऊ जिले के शामिल हैं। 81 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट पर 1319 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। रुपये मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर: पांचों फरियादी हैं या अपराधी…अब श्रावस्ती पुलिस बताएगी