भोजपुरी गायिका निशा पांडेय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोजपुरी गायिका निशा पांडेय व उनके दो सहयोगियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है। युवती ने आरोप लगाया कि निशा पांडेय ने अपने कुछ साथियों की मदद से उनकी अश्लील फोटो वायरल की हैं।
इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने थाने में तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले भोजपुरी गायिका निशा पांडे अपने साथियों अनुराग सिंह और रीना द्विवेदी के साथ मिल कर सोशल मीडिया से उनकी कुछ तस्वीरें लीं। इसके बाद इन्हें एडिट कर अश्लील बनाया और उनके परिवारीजनों को भेज दीं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। इस पर काफी अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं।