लखनऊ विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों के बाद जारी अंकपत्रों में गड़बड़ी से छात्र परेशान हैं। वह परीक्षा विभाग से लेकर कुलसचिव कार्यालय तक के चक्कर काट रहे हैं। विवि की ओर से हाल ही में जारी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के बाद तमाम छात्रों के अंकपत्र में अनुपस्थित व शून्य दिखा रहा है, जबकि वे परीक्षा में उपस्थित थे।
इसे लेकर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर गड़बड़ियां दुरुस्त कराने के लिए मांगपत्र सौंपा है। वहीं, परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना कि कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में अपना रोल नंबर गलत लिख दिया है, जबकि कई छात्रों को विभाग की आंतरिक परीक्षाओं में कम अंक दिए गए एवं कई के अंक भेजे ही नहीं गए। इस वजह से गड़बड़ियां सामने आई हैं। इन्हें दिखवाया जा रहा है, जल्द ही सभी के परीक्षा परिणाम सही हो जाएंगे।
साथ ले जाने दिया जाए प्रश्नपत्र
लविवि में सोमवार को विभिन्न दलों के छात्र नेताओं ने कुलसचिव विनोद कुमार सिंह मुलाकात कर मांग की कि प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को दिया जाने वाला प्रश्नपत्र वापस जमा न कराकर उन्हें साथ ले जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र न होने से अंकतालिका जारी होने के समय उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परिणाम की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े होते हैं। इसलिए उन्हें प्रश्नपत्र वापस दिए जाए। कुलसचिव से मिलने वाले छात्रों विशाल सिंह, तौकील गाजी, शुभम खरवार व प्रिंस प्रकाश आदि शामिल रहे।
डीएसडब्ल्यू से साफ-सफाई की मांग
टैगोर लाइब्रेरी में शौचालयों की साफ-सफाई व पेयजल की मांग को लेकर कई छात्रों ने सोमवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात की। छात्रों ने उन्हें शौचालयों में गंदगी से होने वाली समस्याएं बताते हुए तत्काल सफाई कराने की मांग की। छात्रों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी न हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।