लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। विपक्षी एकता को देखते हुए देशभर में अपने वर्तमान सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फिर से चुनाव जीत सकने वालों सूची को भी अंतिम रूप दे दिया है। संगमनगरी की बात करें तो यहां लोकसभा की दो सीटें भाजपा के ही पास हैं। जातीय समीकरण को देख पार्टी के अंदरखाने में चर्चा इस बात की है कि इलाहाबाद ब्राह्मण तो फूलपुर संसदीय सीट से पिछड़ी जाति के नेता को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
प्रयागराज में वर्तमान समय दोनों ही महिला सांसद हैं। फूलपुर से केशरी देवी पटेल तो इलाहाबाद से डॉ.रीता बहुगुणा जोशी टिकट के दावेदारों की सूची में तो शामिल हैं ही, इसके अलावा कई अन्य नाम भी लोकसभा चुनाव के लिए सामने आए हैं। वर्तमान में लोकसभा में भाजपा के पास यूपी से 64 सांसद हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो इनमें तकरीबन 20 सांसदों का रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छी नहीं है।