लोकसभा में बोलते रमेश बिधूड़ी
– फोटो : Sansad TV
विस्तार
संसद के विशेत्र सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के भाषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद भाषण के दौरान अभद्र भाषा बोलते हुए दिखाई दिए। भाजपा सांसद बिधूड़ी के अभद्र भाषा को लेकर तमाम राजनीतिक दल ने विरोध दर्ज किया है।
कार्रवाई के लिए सुप्रिया सुले ने लिखा पत्र
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा महासचिव को मामले पर पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने, सांसद बिधूड़ी के भाषण को लोकसभा की अवमानना और सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन कहा।
पत्र में सुप्रिया सुले ने कहा, ऐसे बयान लोकसभा की गरिमा को कमजोर करते है। विशेषाधिकार के इस प्रश्न को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का अनुरोध करती हूं
To,
The Secretary-General Lok Sabha
Subject: Notice of Question of Privilege against MP Ramesh Bidhuri
Sir, on 21st September 2023, Lok Sabha MP Ramesh Bidhuri, made certain statements during the session, that were in contempt of the Lok Sabha and constitute a Breach of…
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 22, 2023
कांग्रेस बोली, सांसद विधूड़ी पर हो उचित कार्रवाई
वहीं मामले पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। उन्होंने पत्र में कहा, एक प्रमुख राजनीतिक दल के सदस्य के खिलाफ खुलेआम अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
पत्र के जरिए, अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।