कीलों और धागे से बनी पेंटिंग के साथ प्रिया सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस के पुरंदरपुर गांव निवासी प्रिया सिंह ने ‘वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने 6/4 फीट के कैनवास पर 2726 कीलों और रेशम के धागों से अयोध्या श्रीराम मंदिर का अद्भुत पेंटिंग बनाकर इतिहास रचा है। चार एमएम की प्लाई पर बनी इस कलाकृति को जो भी देखता है, वह उसे बरबस निहारता रह जाता है।
बीएफए फाइनल ईयर की छात्रा प्रिया की योग्यता और मेहनत देख सभी लोग वाहवाही कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस ऐतिहासिक पेंटिंग के उद्घाटन के अवसर पर वाराणसी के अपर जिला जज राकेश पांडेय ने कहा कि प्रिया की पेंटिंग में सिर्फ मंदिर नहीं, आस्था का समंदर है। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कला में भगवान श्रीराम के जीवन की प्रेरक कथाएं छुपी हुई हैं।
भगवान श्रीराम में गहरी आस्था और श्रद्धा
प्रिया ने वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बीआर फाउंडेशन की संचालिका व जानी-मानी चित्रकार पूनम राय की मदद और प्रेरणा से बनाया है। उन्होंने बताया कि उनके मन में भगवान श्रीराम में गहरी आस्था और श्रद्धा है।
ये भी पढ़ें: BHU के छात्र ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर बनाया महामना का पोट्रेट, लोगों ने बढ़ाया उत्साह