वाराणसी एयरपोर्ट पर अमर उजाला अखबार पढ़ते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश दोनों उपमुख्यमंत्री गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समीक्षा बैठक के बाद देर शाम लखनऊ रवाना हो जाएंगे। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गंगा आरती देखेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार दोपहर बाद ब्रजेश पाठक का काफिला एयरपोर्ट से सीधा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। डिप्टी सीएम ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और षोडशोपचार पूजन कर सर्व कल्याण की कामना की। इसके बाद वो काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए।
शाम में गंगा आरती देखेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार सुबह पंचगंगा घाट स्थित विठ्ठल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इसके बाद लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग में रेड क्रास सोसाइटी की मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। सुबह 11.30 बजे डाफी बाई पास स्थित एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।
12 बजे रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 1.30 बजे महमूरगंज स्थित एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मेयर अशोक तिवारी उनके साथ होंगे। शाम चार बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में साठ के हेमंत पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।