सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बदायूं शहर से सटे एक गांव में सगी बुआ ने अपनी नाबालिग भतीजी का दुष्कर्म कराया। पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा है। पुलिस ने इस मामले दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़ित भतीजी का आरोप है कि बुआ का पति से विवाद चल रहा है। इससे वह एक युवक के साथ सहमति संबंध (लिव-इन) में रह रही है। बुआ ने ही उक्त युवक से उसकी मुलाकात कराई। फिर धीरे-धीरे युवक उससे बात करने लगा। युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया।
ये भी पढ़ें– शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर की वारदात, परिवार के नौ लोग घायल; लोगों में आक्रोश